गुना: कैंट पुलिस ने सिंगवासा रोड से अवैध हथियार तस्करी गिरोह के सरगना को कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा
गुना कैंट थाना पुलिस ने अवैध घातक हथियार तस्करी गिरोह के मुख्य सरगना बृजभान सिंह उर्फ लल्लू जाट को गिरफ्तार किया है। जिससे एक 315 बोर का देसी कट्टा और जिंदा राउंड जप्त किया है। पूर्व में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 कट्टे दो पिस्टल 11 राउंड जप्त किए थे एवं 7बीपेटी अवैध शराब जप्त की थी। सभी आरोपी जेल में है अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।