बुढ़ार: रुंगटा तिराहे से वन विभाग ने इमारती लकड़ियों से भरा ट्रक किया ज़ब्त, चालक पकड़ाया
Burhar, Shahdol | Apr 30, 2025 बुढार के रुंगटा तिराहे से इमारती लड़कियों से भरा ट्रक पकड़ा गया है, वन विभाग की विशेष टीम ने इस पर कार्यवाही की है वाहन को जप्त कर बुढार वन परिक्षेत्र कार्यालय में खड़ा करवाया गया है, वन विभाग की विशेष टीम के अधिकारियों के मुताबिक यह भरा ट्रक अनूपपुर की ओर जा रहा था तभी रुंगटा तिराहा से जप्त किया है । जिसकी प्रेस नोट बुधवार की सुबह 8:00 बजे जारी की गई है।