पचोर: पचोर सारंगपुर क्षेत्र में तेज बारिश, सोयाबीन खेत से बही, खेतों में भरा पानी, सुल्तानिया नाले में आया उफान
पचोर सारंगपुर क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे बाद 2 घंटे हुई तेज बारिश के चलते किसानों की सोयाबीन की फसले बर्बाद हो गई। खेतों में पानी भर गया और सोयाबीन की फसल पानी में तैरकर बाहर निकल गई किसानों ने बताया कि उनके फैसले बर्बाद हो गई है तुम्हें सुल्तान ने बना रखना तूफान पर आ गया।