पारू: पारु थाना क्षेत्र में विदेशी शराब के साथ दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार
पारु थाना क्षेत्र अंतर्गत पारु चौक पर शनिवार देर रात्रि पुलिस ने एक कार के सीट और बोनट में बने तहखाना से 73 लीटर विदेशी शराब बरामद की है वही कार सवार चालक सहित दो महिला को गिरफ्तार किया है वहीं रविवार करीब शाम 4:00 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।