कोलायत: कोलायत की गोविंदसर में एक गरीब का आशियाना जलकर हुआ राख, लाखों रुपए का नुकसान, ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग की
भंवर राम सांसी के झोपड़े में लगी आग घर के सदस्य खेती का काम करने खेत गए थे पीछे उनके घर में अचानक बने झोंपड़े में लगी आग झोपड़े में रखा सारा समान ,अनाज , गहने ओर नगदी जलकर हुए राख।पूरे घर में गमगीन माहौल गोविंदसर खेत पाल जी ओरa सरपंच प्रतिनिधि पहुंचे मौके पर गरीब परिवार को बंधाया ढाढस।ग्रामीणों ने प्रशाशन से मुआवजे की मांग की है।