नोहर: नोहर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम के तबादले, नोहर थाना प्रभारी का तबादला नोहर से रावतसर
नोहर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नोहर थाना प्रभारी ईश्वर आनंद शर्मा का तबादला नोहर से रावतसर किया गया वहीं फेफाना थाना के उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार का तबादला फेफाना से नोहर, उप निरीक्षक नोहर मुकेश कुमार का तबादला रावतसर व लाल बहादुर उप निरीक्षक गोगामेडी का तबादला केंचिया कर दिया गया है इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी किए