पताही: रतनशायर में हत्या के दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद शव घर नहीं आया, 2 दिन पहले रमाकांत की दोस्तों ने की थी निर्मम हत्या
हत्या के दुसरे दिन भी रमाकांत का शव पोस्टमार्टम होकर घर पर नहीं आया, दो दिन पहले रमाकांत की हत्या उसके दोस्तों ने मोतिहारी में की थी,रमाकांत की हत्या के बाद उसके परिजनों ने दो बदमाशों को नेपाल से पकड़ कर लाया था। पताही थाना क्षेत्र के नोनफरवा पंचायत के रतनसायर गांव में सोमवार को मृतक रामाकांत के घर मातम का माहौल छाया रहा।