सूरजगढ़ा CHC में प्रसव के पश्चात नवजात को बदल दिए जाने की शिकायत की जा रही है.रविवार अपराह्न 1 बजे सूरजगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उरैन सहान मुसहरी निवासी नारायण मांझी की पत्नी अंजली कुमारी एवं उसके परिजनों ने इसकी शिकायत की. जिसमें प्रसव के बाद अंजलि को बताया गया कि उन्हें लड़का हुआ है. बाद में उन्हें जानकारी दी गई की लड़की हुई है.