बलरामपुर: यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 51 वाहनों पर ₹71,500 का समन शुल्क किया वसूल
शनिवार 4 बजे यातायात पुलिस बलरामपुर द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर बिना हेल्मेट, तीन सवारी एवं स्टंटबाजी करने वालों तथा सड़क पर गाड़ी खड़ा कर सवारी भरने वाले ऑटो एवं ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध एम वी एक्ट में चालान एवं सीज की कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान यातायात पुलिस बलरामपुर द्वारा कुल 51 वाहनों से 71,500रु का समन किया गया।