आलोट: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, रावटी, पिपलोदा, कालूखेड़ा, बजाना और आलोट के थाना प्रभारी बदले गए
Alot, Ratlam | Oct 22, 2025 रतलाम पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दीनदयाल नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर को बाजना थाना प्रभार,नामली थाना प्रभारी रमेश कोली को पिपलौदा थाना प्रभारी, सैलाना थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गड़रिया को रावटी,पिपलौदा थाना प्रभारी प्रकाश गड़रिया को जिला विशेष शाखा प्रभारी,रावटी थाना प्रभारी दीपक मंडलोई को जावरा स्थानांतरित,वहीं कालूखेड़ा व आलोट थाना प्रभारी लाइन अटैच।