कर्वी: कर्वी के स्टेशन रोड तिवारी भोजनालय में काम करने का पैसा मांगने पर दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, युवक घायल
कर्वी के स्टेशन रोड स्थित तिवारी भोजनालय में बीते मंगलवार की शाम 7:30 बजे काम करने का पैसा मांगने पर दबंग 5 लोगों ने युवक छोटू पुत्र राज कुमार निवासी अमानपुर के साथ जमकर मारपीट की है। घायल छोटू ने आज बुधवार की सुबह 11 बजे घटना की जानकारी दी है। और बताया कि उसने तिवारी भोजनालय में रोजाना 380 रुपए की दर से काम किया था ,जिसका पैसा मांगे पर मारपीट की गई है।