मुशहरी: एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, मंच पर गाली देने से कार्यकर्ता आक्रोशित: प्रभात किरण, जदयू नेता
NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा मामले में जदयू नेता प्रभात किरण ने कहा कि मंच पर गाली देने लगा था..इसी कारण कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए..पहले से लोगो को आशंका थी कि यहां वैशाली से बुलाकर लोगो से हंगामा कराया जाएगा..इस ब्यवहार से कार्यकर्ता आक्रोश में थे.टिकट किसी गायघाट के बेटा को मिलना चाहिए..टिकट वैसे लोगो को मिलना चाहिए जो जनता को सेवा की हो