खाचरौद: विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने हिन्दू वाहिनी नागदा के संचलन का किया स्वागत
खाचरोद नागदा विधायक डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी नागदा द्वारा निकले मातृशक्ति शौर्य संचलन का विधायक कार्यालय पर पार्टी परिवार जनों ने पुष्प वर्षा से स्वागत सत्कार किया।