बुधवार को गौरीपुर गांव में बोरियो विधायक धनंजय सोरेन के विधायक निधि से बनने वाले पार्ट कूप के निर्माण कार्य का शिलान्यास झामुमो के बोरियो प्रखंड सचिव गफ्फार अंसारी व पूर्व संगठन सचिव मोहम्मद एजाज अंसारी ने संयुक्त रूप से किया । प्रखंड सचिव श्री अंसारी ने कहा कि बोरियो विधायक धनंजय सोरेन विधानसभा में विकास के प्रति प्रयत्नशील हैं।