हमीरपुर: मुस्करा क्षेत्र के मसगांव में बाइक की चाबी को लेकर भाइयों में हुई मारपीट, मां ने गुस्से में पी लिया तेजाब
शुक्रवार की रात 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार बाइक की चाबी को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद के बाद हो रही मारपीट को देख मां इसे सहन नही कर सकी और उसने गुस्से में आकर तेजाब पी लिया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुस्करा क्षेत्र के ग्राम मसगांव निवासी 22 वर्षीय अवधेश ने बताया कि गुरुवार की शाम उसका उसके बड़े भाई 27वर्षीय सर्वेश से बाइक की चाबी।