नोएडा में दिवाली की रात आतंक: नकाबपोश दबंगों का हमला, युवती से बदसलूकी का वीडियो वायरल
#Noida #BreakingNews #gbntoday
दिवाली की रात नोएडा में गुंडागर्दी! नोएडा के अग्गापुर और सेक्टर 51 इलाके में आधा दर्जन लग्ज़री गाड़ियों में सवार नकाबपोश दबंगों ने सड़कों पर मचाया आतंक। ➡️ अग्गापुर में मारपीट और लड़की से की गई बदसलूकी। ➡️ चार गाड़ियों में पीछा करने और होटल के सामने युवती को अश्लील इशारे व गाली देने का आरोप। ➡️ वायरल वीडियो में युवक गाली गलोच और हंगामा करते दिखे। ➡️ पीड़िता द्वारा बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल। ➡️ सेक्टर 49 थाने में FIR दर्ज, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश।