महवा: महवा में अग्रसेन महाविद्यालय में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
Mahwa, Dausa | Nov 25, 2025 निर्वाचन विभाग द्वारा एसआईआर के तहत विधानसभा क्षेत्र महवा में ईआरओ (एसडीएम) महवा मनीषा रेशम के निर्देशन में मतदाता सूचियो का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है।मंगलवार दोपहर 12:00 के लगभग मतदाताओ को गणना प्रपत्र वितरण भरना तथा संग्रहण में बीएलओ के सहयोग में मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है।इसमें मतदान सूची में नाम जुड़वाने की जानकारी दी गई।