खलीलाबाद: जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों के मरम्मत की मांग को लेकर सौंपा प्रार्थना पत्र
जिला पंचायत सदस्य मास्टर राम सुरेश चौरसिया ने बृहस्पतिवार शाम अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड को प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण की मांग की। उन्होंने बताया कि खराब सड़कों से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। चौरसिया ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर जनता की समस्याएं सुन रहे हैं और शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू होने की अपेक्षा की।