"CPR का प्रशिक्षण हर नागरिक के लिए जरूरी "
डॉ. अभिजीत गोल्हार , जिल्हा आरोग्य अधिकारी गोंदिया
6.1k views | Gondia, Maharashtra | Oct 16, 2025 हममें से कई लोगों ने सीपीआर शब्द सुना होगा. हालांकि, हममें से कई लोग सीपीआर क्या है, यह नहीं जानते. सीपीआर का मतलब है कार्डियोपल्मोनरी रिसुसिटेशन. इस तकनीक का इस्तेमाल दिल का दौरा पड़ने पर किसी की जान बचाने के लिए किया जाता है. अब हर आम नागरिक के लिए यह तकनीक सीखना जरूरी हो गया है. ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभिजीत गोल्हार ने दी है.