भांडेर: स्टेट बैंक के पास कांग्रेस पार्टी के 'बोट चोर गद्दी छोड़' कार्यक्रम का आयोजन, भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया शामिल हुए
Bhander, Datia | Oct 15, 2025 भांडेर नगर के स्टेट बैंक के पास बुधवार दोपहर 03 बजे "वोट चोर गद्दी छोड़" कार्य्रकम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप भाण्डेर विधायक फूल सिंह बरैया ने उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने की।