बाह: नौगांव में घर से लापता आठ साल की मासूम 15 किमी दूर मिली, पुलिस ने उसे सुरक्षित मां से मिलाया
चित्राहाट थाना क्षेत्र के नौगांव से शनिवार सुबह लापता हुई आठ वर्षीया रोजी उर्फ कुल्लों के मिल जाने से परिजनों ने राहत की सांस ली। रोजी सुबह घर से निकली तो मां मंजू देवी ने समझा कि वह बच्चों संग खेल रही होगी, लेकिन दोपहर तक घर न लौटने पर परिवार की चिंता बढ़ गई। साथी बच्चे भी कोई जानकारी नहीं दे सके। कुछ माह पहले गांव में जंगली जानवर के हमले की घटना के चलते पर