चेतगंज पुलिस ने कूटरचित धोखाधड़ी से संबंधित मुकदमे में वांछित 3 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चेतगंज पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं से संबंधित 03 अभियुक्त मनदीप सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह जिला जौनपुर वर्तमान डीबीएम येस बैंक सिगरा वाराणसी उम्र 39 वर्ष, हिमांशु शुक्ला S/O अशोक कुमार शुक्ला निवास करछना, थाना-भीरपुर प्रयागराज, उम्र-32 वर्ष, हिमांशु सिंह पुत्र देव कुमार सिंह निवासी साहबगंज जिला चंदौली उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की