तामिया: ज्ञापन के बाद तामिया पुलिस का अनोखा अंदाज, वायरल वीडियो में कहा- कानून की मंशा परेशान करना नहीं
तामिया में गोंडवाना कार्यकर्ता ज्ञापन देने पुलिस थाने पहुंचे इस दौरान उपस्थित पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को हेलमेट लगाने यातायात नियम का पालन करने की सलाह दी सड़क दुर्घटनाओं को अवगत कराया ज्ञापन के बाद पुलिस का ही अनोखा अंदाज देखने को मिला जिसका वीडियो वायरल आज दिन रविवार 2 नवंबर 4:00 बजे वायरल हुआ है जो के जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर का बताया जा रहा है।