तिसरी: पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी को किया ध्वस्त
Tisri, Giridih | Oct 19, 2025 तिसरी पुलिस ने रविवार की दोपहर एक बजे थाना क्षेत्र के गुमगी राउत डीह स्थित एक घर में छापेमारी कर अवैध चुलाई शराब बनाने में प्रक्रियाधीन जावा महुआ और भट्ठी को नष्ट किया है। बताया गया कि तिसरी के थानाप्रभारी रंजय कुमार को गुमगी में सुधीर यादव के घर में अवैध चुलाई शराब बनाने की गुप्त सुचना मिली थी।