सलूम्बर: सलूम्बर में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, लसाडिया में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
सलूंबर, 15 अक्टूबर। दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा कसते हुए खाद्य सुरक्षा एवं चिकित्सा विभाग की टीम ने लसाडिया में कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान कृष्णा कामधेनु मिष्ठान भंडार से करीब 70 किलोग्राम दूषित व अवधिपार मावा-मिल्क केक और 10 लीटर एक्सपायरी कोल्डड्रिंक जब्त कर नष्ट कराई गई।