मंडला: नवरात्र में युवम परिवार ने स्टेडियम ग्राउंड के पास इंडियन नेवी के सम्मान में दुर्गा पंडाल बनाया
Mandla, Mandla | Sep 30, 2025 नवरात्र के पावन अवसर पर स्टेडियम ग्राउंड के समीप युवम परिवार के तत्वावधान में भव्य दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई। समिति द्वारा सजाए गए पंडाल में न केवल माता दुर्गा की भक्ति और आस्था झलक रही है, बल्कि इसे विशेष रूप से देशभक्ति का संदेश देने के लिए इंडियन नेवी के सम्मान में तैयार किया गया है। मंगलवार को 8 बजे भक्तों ने माता के दर्शन कर आस्था प्रकट की।