बरही नगर के वार्ड क्रमांक 12,13,14,15 छिंदिया टोला हीरापुर में शमशान खेल मैदान के लिए आरक्षित भूमि पर 8 घंटे तैयार हो रहे थे मामले की खबर पब्लिक एप में प्रमुखता से लगाई गई जिसका असर हुआ है सीएमओ आरएस त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंचकर ईंट भट्ठे बना रहे लोगों को तत्काल काम बंद करने के निर्देश दिए है।