तुरकौलिया: मजूराहां से रघुनाथपुर पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा
मजूराहां से रघुनाथपुर पुलिस एक युवज को एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर शनिवार दो बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी है। थानाध्यक्ष अलका सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक घोड़ासहन थाना क्षेत्र के निमोईया का शिवम कुमार है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी,कि एक युवक हथियार की आपूर्ति करने आया है। जिसके बाद पुलिस छापेमारी कर उक्त युवक के खिलाफ कारवाई की।