पटोरी: पटोरी में विधानसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन भी नहीं दाखिल हुआ एक भी पर्चा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पटोरी में शनिवार को विधानसभा चुनाव नामांकन के दूसरे दिन भी कोई पर्चा दाखिल नहीं हुआ। मोहिउद्दीन नगर और मोरवा विधानसभा से कोई प्रत्याशी नहीं पहुंचा। हालांकि, तीन उम्मीदवारों ने एनआर कटवाया है। प्रशासन ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है, जिसमें पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती प्रमुख स्थानों पर की गई है।