इंदौर: पक्षकार के घर में घुसकर वकील और साथियों से मारपीट, कोर्ट ने लूट व डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश
Indore, Indore | Oct 27, 2025 पीड़ित परिवार के वक़ील निर्मल शर्मा ने सोमवार 6 बजे बताया कि यह पूरी घटना उसके परिवार के साथ ही हुई थी उसके परिवार का एक मकान का विवाद चल रहा था उन्होंने एक वक़ील को हायर किया था वह वक़ील ने सामने वाले पक्षकार के साथ मिलकर उनके घर पर हमला कर दिया था जिसमें उनकी माँ को भी गंभीर चोटें आयी थी और घर में प्रॉपर्टी के पेपर सोने की रक़म व अन्य सामान लेकर फ़रार हो ग