उचेहरा: कोंननिया गांव में शासकीय नर्सरी, खेल मैदान व श्मशान भूमि पर कुछ अतिक्रमणकारियों का कब्जा
उंचेहरा तहशील अंतर्गत कोनिया गाव की बेशकीमती शासकीय नर्सरी,खेल मैदान के साथ समशान भूमि में कुछ अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा।जिस मामले की तहशील कार्यालय के साथ अनुविभागीय कार्यालय में शिकायत की जा चुकी है।लेकिन कार्यवाही नही होने से नाराज ग्रामीणो ने उंचेहरा एसडीएम से ध्यान देते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।