नौहट्टा: नहाने के दौरान डूबी किशोरी, गांव में मौत से छाया मातम
रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के भूड़वा गांव में रविवार को शाम क़रीब 6 बजे नहाने के दौरान एक 14 वर्षीय किशोरी की डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान काजल कुमारी, पिता महेश पासवान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, काजल गांव की कुछ बच्चियों के साथ लकड़ी चुनने गई थी। लौटते समय वह धोभा आहार में नहाने लगी, इसी दौरान गहरे पानी में चली गई और डूब गई। साथ मौज