बंजरिया: भोला चौक के पास बाढ़ के कारण रविवार को सौ वर्ष पुराना पकड़ी का पेड़ गिर गया, आस-पास के लोग बाल-बाल बचे
भोला चौक के पास बाढ़ के कारण रविवार सौ वर्ष पुराना पकड़ी का पेड़ गिर गया,आस पास के लोग बाल बाल बचे। पब्लिक एप्प की टीम सुवह नौ बजे पहुंची। पेड़ के पास कई दुकान व आवासीय घर है। लेकिन कोई हताहत नही है। सीओ रोहन रंजन सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को निरीक्षण के निर्देश दिया गया है। उसे काट कर अंचल में जमा कर रास्ते को खोल दिया जाएहा,यह सड़क बाढ़ के कारण अवरुद्ध।