चौसा: चौसा मुख्यालय में अधिकारियों ने ज़मीन संबंधित दो मामलों की सुनवाई की
चौसा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष रवि कुमार पासवान की उपस्थिति में अंचल अधिकारी उदयकांत मिश्र ने जमीन संबंधित दो मामले का निष्पादन किया। सुनवाई किए गए मामले में एक मामले में सक्षम प्राधिकार के यहां वाद दायर करने की सलाह दी गई वहीं दूसरे मामले में दूसरे पक्ष को अगले शनिवार जनता दरबार में कागजात के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।