तेलगांव कोनाटोली निवासी युवती व उसकी मां पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए गांव के ही गंगोत्री उरांव द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने गुमला थाना में गंगोत्री के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।16 दिसंबर की सुबह गांव के मांगु उरांव के खलिहान के पास गंगोत्री लाठी लेकर आई और डायन बिसाही का आरोप लगाई।