खींवसर क्षेत्र के खोड़वा गांव में एक युवक का शव चिथड़े उड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान खोड़वा गांव के प्रहलाद के रूप में हुई है। मौत किन कारणों से हुई है,इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है । भावंडा पुलिस ने शनिवार शाम 5:00 बजे बताया कि शव कौ मोर्चरी को में रखवा दिया है। मृतक का सिर और हाथ अलग हो रखे थे और चिथड़े उड़े हुए थे।