राजनांदगांव: राजनांदगांव पुलिस ने 59 प्रकरणों में जप्त विभिन्न मादक पदार्थ का भिलाई इस्पात संयंत्र में किया नष्ट
राजनांदगांव जिले में एनडीपीएस अपराधों में जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के पहल पर माननीय न्यायालय के निराकरण पश्चात भिलाई इस्पात संयंत्र में किया गया है,इस दौरान 5312100 रूपए के अवैध मादक पदार्थ गांजा,नशीली टेबलेट,कैप्सूल,ब्राउन शुगर,चरस आदि का नष्टीकरण किया गया,जहां विभिन्न पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।