पीरो: पीरो में कई लोगों ने तरारी के विकास कार्यों को बताया जुमला, कई योजनाओं पर उठाए सवाल
Piro, Bhojpur | Nov 2, 2025 तरारी में विधानसभा चुनाव में कई बड़े मामले का खुलासा हो रहा है। तरारी में विधायक के द्वारा लगाए गए शिलान्यास को जुमला बताया गया। रविवार की शाम 5 बजे के करीब बताया गया कि वर्तमान विधायक सह एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत के द्वारा तरारी विधानसभा क्षेत्र में कई फर्जी शिलान्यास किए गया है। कई शिलान्यास ऐसे किए गए जीस पर काम भी शुरू नहीं हुआ है।