बेरला: बेमेतरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, यातायात नियम उल्लंघन पर 114 प्रकरण में ₹44,600 का समन शुल्क
बेमेतरा जिले की पुलिस ने यातायात नियम को तोड़ने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की ।जिले के विभिन्न थाना चौकी की पुलिस ने भारी वाहन तेज गति से वाहन चलाना दो पहिया पर तीन सवारी हेलमेट बिना सीट बेल्ट तथा शराब सेवन कर वाहन चला रहे की 114 प्रकरण में कुल 44.600 रुपए का समन शुल्क का लिया है।