धनोरा: उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन के पति ने तोड़ा ताला, सरकारी कर्मचारी होने का आरोप
Dhanora, Seoni | Oct 27, 2025 सेवा सहकारी समिति मर्यादित कहानी के अंतर्गत खमरिया बाजार स्थित उचित मूल्य दुकान को संचालित एक महिला करती है आरोप है कि महिला के पति ने उचित मूल दुकान का ताला तोड़ा और सोसाइटी समूह को राशन वितरण किया जबकि महिला के पति सरकारी कर्मचारी शिक्षक है फिलहाल महिला ने स्वीकार किया कि राशन देने के लिए तालाब तोड़ा गया.