बेलछी: सकसोहरा में माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Belchhi, Patna | Oct 8, 2025 बेलछी प्रखंड अंतर्गत सकसोहरा बाजार में मां दुर्गा का विसर्जन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ ने इसबार कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा। पूजा समिति के सदस्य जय नंदन प्रसाद,संतोष कुमार,जवाहर प्रसाद,मिथिलेश कुमार,दीपू पासवान,कन्हैया प्रसाद,सिकंदर कुमार, रिकी कुमार और गोरे कुमार ने बताया कि विसर्जन से पहले मां दुर्गा के प्रतिमा को नगर भ्रमण