राजपुर: गोसैसीडीहरा में नहर पुल पर सो रहे युवक की नहर में गिरने से हुई मौत
Rajpur, Buxar | Sep 14, 2025 राजपुर प्रखंड की धनसोई थाना क्षेत्र के गोसैसीडीहरा गांव में नहर में डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गोसेसीडीहरा निवासी सम्भु चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र सुनील चौधरी की नहर में डूबने से मौत हो गई। सुनील गांव स्थित नहर पुल पर ईंट से बने बैरिकेडिंग पर सो रहा था। इस दौरान गहरी नींद में वह नहर में गिर गया।