विदिशा नगर: जिला अस्पताल में गुटका रोकने के दौरान एक शख्स शराब ले जाते हुए पकड़ा गया
जिला अस्पताल में मरीजों को संक्रमण न हो उनका अच्छे से इलाज हो जाए साथ ही मरीजों के परिजनों द्वारा अंदर गंदगी नक्की जा सके से लेकर जिला अस्पताल के में गेट पर गार्ड द्वारा मरीजों के परिजनों और उनके सामान की जांच की जाती है गुटखा सिगरेट बीड़ी आदि होने पर उन्हें निकाल कर बाहर रख दिया जाता है मंगलवार सुबह 10बजे गार्ड नेएक शख्स को शराब की बोतल ले जाते हुए पकड़ा