इटावा: वैदपुरा इलाके में मोबाइल पर बात करने से रोकने पर पति-पत्नी में हुआ विवाद, पत्नी की शिकायत पर पिता-पुत्र को पुलिस ने भेजा
Etawah, Etawah | Oct 1, 2025 वैदपुरा इलाके में पत्नी को मोबाइल पर बात करने से रोकना पति और उसके पिता को उसे समय महंगा पड़ गया जब पत्नी ने मोबाइल आदि सामान की तोड थाने पहुंच पुलिस में शिकायत कर कहा कि पति और ससुर उसके साथ मारपीट करता है। महिला की शिकायत पर पुलिस न पातझारी निवासी दीपक पुत्र टीकाराम एवं उसके पिता टीकाराम को गिरफ्तार कर दोपहर 3 बजे शांतिभंग में मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश