माडा: माड़ा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध साल व हल्दू चिरान ज़ब्त, आरोपी पर वन अपराध प्रकरण दर्ज
वन परिक्षेत्र माड़ा अंतर्गत अवैध लकड़ी भंडारण के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वन परिक्षेत्र अधिकारी माड़ा श्रीमती पुष्पा सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बृजमोहन साहू पिता हरिप्रसाद साहू,निवासी धरी मछवंधा टोला,अपने घर में अवैध रूप से साल एवं हल्दू की चिरान लकड़ी रखे हुए है, जिसे रात में बाहर निकालकर बिक्री के लिए ले जाने की तैयारी है।