कोंडागांव: मुनगापदर के किसानों की शिकायत पर REO के खिलाफ और कथित खाद घोटाले पर होगी जांच: उपसंचालक कृषि कोंडागांव
आज सोमवार दोपहर मुनगापदर के किसानों ने बड़ी संख्या में कृषि विभाग कार्यालय पहुंचकर REO के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। इस बीच ग्रामीणों और REO के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। वहीं शाम 5 बजे उपसंचालक कृषि कोंडागांव डीपी तांडे ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की गंभीरता से जांच होगी