पुवायां: लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या के मामले में न्यायालय ने तीन आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
दरअसल कटरा थाना क्षेत्र में लाठी डंडों से पीट पीट कर हुई हत्या के मामले में न्यायालय ने तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने छिकड़पुर गांव के रहने वाले आरोपी उमेंद्र देवेंद्र और धर्मेंद्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा ₹30000 के अर्थ दंड से भी दंडित किया गया है। एक व्यक्ति ने भाई की हत्या का मामला दर्ज कराया था।