अलवर: ग्राम जावली में आपसी कहासुनी के दौरान युवक ने की फायरिंग, मां के पैर में गोली लगी व बेटा हुआ घायल
Alwar, Alwar | May 13, 2025 अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जावली में आप सीकर सनी को लेकर एक युवक ने फायरिंग कर दी जिसमें एक महिला के पैर में गोली लगी है वही उसका बेटा भी घायल हुआ है जिन्हें पहले लक्ष्मण गणेश अस्पताल ले गए वहां से अलवर जिला अस्पताल रायपुर किया है जहां दोनों का उपचार जारी है