पटियाली: करवाचौथ पर्व को लेकर पटियाली कस्बे के बाजार हुए गुलजार, सुहागिन महिलाओं ने सजने-संवरने के लिए जमकर की खरीददारी
करवा चौथ पर्व को लेकर पटियाली के बाजार गुलजार हुए। सुहागिन महिलाएं सजने संवरने में जुटीं। बाजार में काफी चहल कदमी रही। साड़ी, चुनरी, लेडीज सूट, सौंदर्य प्रसाधन, चूड़ी, ब्यूटी पार्लर आदि की दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ी। सुहागिन महिलाओं में मेंहदी का भी काफी क्रेज रहा। वहीं बाजार में मिट्टी के करवा, छलनी, सुहाग के सामान की विशेष रूप से खरीदारी हुई।