नरसिंहगढ़: बोड़ा पुलिस ने 2 साल से फरार ₹5000 के चार इनामी बदमाशों को दबोचा
बोडा थाना प्रभारी देवेंद्र राजपूत ने शुक्रवार को 1:00 बताया कि गुलखेड़ी के चार आरोपी ₹5000 की इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन पर bns की धारा 296 132 191 351 324 में केस दर्ज है ।जो गुलखेड़ी निवासी आरोपी लक्ष्मी सांसी, ममता, मीनाक्षी और आशिक शामिल है।